All Banks Fixed Deposit interest Rates 2021 | पैसे कौन से बैंक में FD करें ?

Rate this post
Investing Seekho

Banks Fixed Deposit Interest Rates in India 

कौन से बैंक में अपना पैसा जमा करें ? 

क्या आप जानते हैं की आज २०२१ में भी बैंक में पैसे अपने फिक्स्ड करने चाहिए या नहीं, सेविंग अकाउंट में लगभग कितने रूपये रखने चाहिए, बैंक में कितना प्रतिसत व्याज़ मिलता है और मॅहगाई कितनी प्रतिशत बढ़ रही हैं, इन सब सवालों के जबाब के लिए कृपया पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें। मुझे पूरा आशा है कि आज आप कुछ नया सीखेंगे।  Keep Investing Keep Growing…
Banks Fixed Deposit interest Rates 2021
Banks Filed Deposit FD Rates

FD क्या होता है? ( What is Fixed Deposit in Hindi ) – 

सावधि जमा ( Fixed Deposit ) बैंकों या एनबीएफसी द्वारा प्रदान किया गया एक वित्तीय साधन है जो निवेशकों को दी गई निर्धारित समय तक नियमित बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। इसके लिए एक अलग खाता बनाने की आवश्यकता हो भी सकती है और नहीं भी। 
उदाहरण के लिए,  साल के लिए ७% पर जमा किया जाता है, लेकिन २ साल बाद वापस ले लिया जाता है। यदि 2 वर्ष के लिए जमा की तिथि पर लागू दर 5 प्रतिशत है, तो 5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। बैंक समय से पहले निकासी के लिए जुर्माना लगा सकते हैं।

सभी बैंको के FD व्याज़ दर ( Banks Fixed Deposit interest Rates 2021 )

  • जुलाई 2021 तक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के कार्यकाल के लिए शीर्ष बैंकों द्वारा दी जाने वाली नवीनतम ब्याज दरें नीचे दी गई हैं। SBI Bank FD Interest Rates 2021 in Hindi
बैंक का नाम सामान्य नागरिक (p.a.) वरिष्ठ नागरिक (p.a)
भारतीय स्टेट बैंक FD 2.90% से 5.40% 3.40% से 6.20%
ICICI बैंक FD 2.50% से 5.50% 3.00% से 6.30%
HDFC बैंक FD 2.50% से 5.50% 3.00% से 6.25%
पंजाब नेशनल बैंक FD 3.00% से 5.25% 3.50% से 5.75%
केनरा बैंक FD 2.95% से 5.50% 2.95% से 6.00%
ऐक्सिस बैंक FD 2.50% से 5.75% 2.50% से 6.50%
बैंक ऑफ बड़ौदा FD 2.80% से 5.25% 3.30% से 6.25%
IDFC बैंक FD 2.75% से 5.75% 3.25% से 6.25%
बैंक ऑफ इंडिया FD 3.25% से 5.30% 3.75% से 5.80%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया FD 3.00% से 5.60% 3.50% से 6.10%

भारत में अन्य लोकप्रिय बैंकों द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम की FD व्याज़ दरें।  

  • भारत में अन्य बैंकों द्वारा दी जाने वाली सावधि जमा ब्याज दरें जुलाई 2021 तक 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए नीचे दी गई हैं। ये 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की अवधि के लिए हैं।
बैंक का नाम  सामान्य नागरिक (p.a.) वरिष्ठ नागरिक (p.a)
यस बैंक FD 3.50% से 6.75% 4.00% से 7.50%
इंडसइंड बैंक FD 2.75% से 6.25% 3.25% से 6.75%
यूको बैंक FD 2.75% से 5.00% 3.00% से 5.50%
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया FD 4.00% से 6.00% 4.50% से 6.50%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया FD 3.00% से 5.60% 3.50% से 6.10%
इंडियन बैंक FD 2.90% से 5.25% 3.40% से  5.75%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया FD 2.75% से 5.10% 3.25% से  5.60%
इंडियन बैंक FD 2.90% से 5.15% 3.40% से 5.65%
इंडियन ओवरसीज बैंक FD 3.40% से 5.20% 3.90% से 5.70%
बंधन बैंक FD 3.00% से 5.50% 3.75% से 6.25%
DBS बैंक FD 2.50% से  5.50% 2.50% से  5.50%
यूनियन बैंक FD  3.00% से 5.60% 3.50% से 6.10%
HSBC बैंक FD 2.25% से 4.00% 2.75% से 4.50%
केनरा बैंक FD  2.95% से 5.50% 2.95% से 6.00%
ड्यूश बैंक FD 1.80% से 6.25% 1.80% से 6.25%
SBM बैंक FD 3.25% से 6.50% 3.75% से 7.00%

बैंक में FD करना चाहिए या नहीं? ( Bank FD Right or Wrong ) – 

बैंक में FD करना चाहिए या नहीं ये तो हम नहीं बता सकते। ये आपकी मर्जी है। लेकिन हम ये बता सकते हैं की पैसे इन्वेस्ट करने के और कौन कौन से तरीके हैं। देखिये बैंक में जो FD पर व्याज़ मिलता है वो ५ % से ६.५ % हैं और जो हर साल इन्फ्लेशन ( महंगाई ) बढ़ रहा है वो ३.६  से ६.२ % हैं। यानि हमारा कहने का मतलब ये हैं की  अपने बैंक में केवल एक साल तक पैसा जमा करके रखते हैं तो आपका पैसा एक साल बाद भी उतना ही रहेगा महंगाई से हिसाब से यानि न ज्यादा होगा और ना कम।   sbi bank fd interest rates in hindi
लेकिन अगर आप चाहते हैं की हम जो पैसा इन्वेस्ट करें उसका दुगना या फिर उससे ज्यादा हो जाये तो आपके बहुत से ऑप्शन हैं। सबसे अच्छा तरीका है म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual Fund ) आप इसमें बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं और आप सोना ( Digital Gold ) में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। और अगर आप के पास ज्यादा पैसे है तो आप जमीन या फ्लैट लेकर रेंट पर दें सकते हैं ये भी एक अच्छा तरीका है। और आप शेयर मार्किट में भी अपना पैसा लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास शेयर मार्किट का ज्ञान होना बहुत जरुरी हैं।  

अगर आपको के पास ज्ञान नहीं है तो कोई बात नहीं हम इन्वेस्टिंग के ऊपर बहुत सारी पोस्ट लाने वाले हैं जैसे म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर मार्किट आदि में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें। अगर आप सीखा चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग इन्वेस्टिंग सीखो डॉट कॉम पर आ कर सीख सकते हैं।  

पोस्ट ऑफिस FD में कितना व्याज़ मिलता है ( Post Office FD Interest Rate 2021 ) – 

पोस्ट ऑफिस भी पैसा जमा करने यानि निवेश करने ने बहुत ही अच्छा तरीका है पोस्ट ऑफिस में बैंक से ज्यादा ब्याज मिलता है। सीमे अलग अलग फीचर्स पर अलग अलग होता है लेकिन लगभग अभी इंटरेस्ट 5.5% से 6.7% है।  इसलिए आप पोस्ट ऑफिस में भी जमा कर सकते हैं। 
डाकघर की सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर फिलहाल सबसे ज्यादा 7.6% की ब्याज दर मिल रही है। लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस योजना में पैसा दोगुना होने में करीब 9.47 साल लगेंगे।

बचत खाता क्या होता है? ( What is Savings Account in Hindi ) – 

एक बचत खाता ( Savings Account ) एक खुदरा बैंक में एक बैंक खाता है। सामान्य विशेषताओं में सीमित संख्या में निकासी, चेक की कमी और डेबिट कार्ड की सुविधा, सीमित हस्तांतरण विकल्प, और अधिक निकासी की अक्षमता शामिल हैं। इसे ही बचत खाता यानि सेविंग अकाउंट कहते हैं।  

बचत खाता में कितना व्याज़ मिलता है ( Savings Account Interest Rates 2021) 

बचत खाते में व्याज़ दर सभी बैंको के अलग अलग होते हैं। ज्यादातर बैंक में आपको इंटरेस्ट रेट यानि व्याज दर २.५ % से लेकर ४% तक मिल जाता हैं।  

बचत खाते में कितना पैसा रखना चाहिए  ( How Much Money Required in Savings Account )

 अगर आपका जीरो बैलेंस का अकाउंट नहीं है तो अधिकांश बैंकों में आज न्यूनतम (औसत तिमाही) शेष राशि 5,000-25,000 रुपये के बीच है। इतना रूपये आपके खाते में होना चाहिए।  इस तरह की राशि को ब्लॉक करना एक अवसर लागत पर निर्भर करता है क्योंकि आप इससे शायद ही कुछ (लगभग २ -४ % प्रति वर्ष) कमाते हैं। और शेष राशि नहीं बनाए रखने पर हर तिमाही में ७५० रुपये तक का भारी जुर्माना लगता है। तो ऐसे अकाउंट हमे बंद ही करवा देने चाहिए।  
तो अगर आपके पास एक जीरो बैलेंस या जनधन का अकॉउंट है तो आप कुछ भी नहीं रखेंगे तब भी चल जायेगा।और आपको अपने बचत खाते में भी ज्यादा पैसे नहीं रखने चहिये आप अपने बचत खाते में उतना ही पैसा रखिये जितने की आपको एक महीने में जरूर पढ़त सकती हैं उसक तीन गुना आप अपने ज़ीरो बैलेंस अकाउंट में रखना चाहिए क्योंकी आपको इस बैंक अकाउंट में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं मिलता है।  अगर आपके अकाउंट में इससे ज्यादा पैसा है तो आप अपने इस पैसे ही  फिक्स्ड या फिर कहीं और इन्वेस्ट कर सकते हैं।   

फिक्स्ड डिपाजिट कैलकुलेटर ( Fixed Deposit Calculator in Hindi )

आप नीचे दिए कैलकुलेटर के माध्यम से अपना फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट करके पता कर सकते हैं। 
Time Deposit Calculator
Principal
Interest Rate
Interest Compounding
Period (months)
Maturity Value

THANK YOU💝
KEEP INVESTING KEEP GROWING..
Learn More…

Leave a Comment