Investing School
How to invest in Mutual Fund in Hindi
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें ?
हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में और सब कुछ जानेंगे म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में जैसे म्यूच्यूअल फंड्स क्या होता है और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे कैसे निवेश करते हैं और हमें म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे क्यों निवेश करना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।
म्यूच्यूअल फण्ड क्या हैं ? (What is Mutual Fund in Hindi) –
Mutual Fund जिसे हिंदी में पारस्परिक निधि कहते हैं, लेकिन इसका अंग्रेजी नाम ज्यादा प्रसिद्ध हैं, इसीलिए लोग इसे म्यूच्यूअल फण्ड कहते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड एक प्रकार का सामुहिक निवेश होता है। जिसमें निवेशकों के समूह मिल कर स्टॉक,कम समय के निवेश या अन्य प्रतिभूतियों मे निवेश करते है। आसान भाषा में कहें तो म्यूच्यूअल फण्ड बहुत सारे लोगों के पैसे से बना हुआ फण्ड होता है, जो कोई एक कंपनी होती और और लोगो से पैसे इकठा करके किसी स्टॉक में लगाती है। यूटीआई एएमसी भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है।
हमें म्यूच्यूअल फण्ड में क्यों निवेश करना चाहिए ?
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बहुत से कारण हैं, जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से फिक्स डिपोसिट करने से ज्यादा इंटरेस्ट यानी व्याज मिलता है, और म्यूच्यूअल में शेयर मार्किट की अपेक्षा रिस्क बहुत ही काम होता हैं,
इसलिए महंगाई को मात देने के लिए हमारे लिए म्यूच्यूअल फण्ड सबसे बेस्ट होता हैं। और सबसे अच्छी बात ये हैं की आप इसमें निवेश सबसे छोटी राशि केवल 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं। और आप इसमें कभी भी अपने पैसे निकल सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें ? (How to invest in Mutual Fund in Hindi) –
देखिये म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे इन्वेस्ट यानि निवेश करना बहुत ही आसान हैं और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बहुत ही फ्लेक्सिबल होता है।
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए बहुत सारी कंपनी हैं जिनके वेबसाइट और अप्प की सहायता से अपने आपको रजिस्टर करके आसानी से निवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए ये कुछ अच्छे अप्प हैं।
1. Paytm Money app
2. Groww app
3. UpStox app etc.
म्यूच्यूअल फण्ड में हम दो तरीके से पैसे इन्वेस्ट यानी निवेश कर सकते हैं। एक तरीका होता हैं निवेश करने का SIP और दूसरा तरीका होता हैं निवेश करने का Lampsum होता हैं तो चलिए दोनों तरीको को अच्छे से जानते हैं।
1. SIP क्या है ? (What is SIP in Hindi) –
SIP एक म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे निवेश करने का तरीका हैं, SIP का फुल फॉर्म होता हैं Systematic Investment Plans होता है, SIP में आपको हर महीने कुछ पैसे निवेश करने होते हैं और आप SIP में कम से कम १०० रुपये निवेश कर सकते हैं।
आप किसी भी महीने जितना चाहे आप निवेश कर सकते हैं और अगर आप किसी महीने पैसे निवेश नहीं करते हैं तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं है वैसे आपको एक फिक्स्ड अमाउंट हर महीने इन्वेस्ट करना चाहिए। ताकि आपको रिस्क कम हो जाए।
2. Lampsum क्या होता हैं (What is Lampsum in Hindi) –
Lampsum में आप कभी भी अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं लेकिन लंपसम में कम से कम आपको एक बार में 5000 रुपये निवेश करने होते हैं। आप लंपसम में कभी भी ये पैसे निवेश कर सकते हैं और कभी भी निकल सकते हैं।
अक्सर लंपसम में लोग तभी पैसे निवेश करते हैं जब किसी शेयर का प्राइस कम होता हैं यानि जब किसी कंपनी का NAV सस्ता हो जाता हैं तब लोग लंपसम के थ्रू पैसे निवेश करते हैं ताकि जब NAV महँगा हो तो वे उसका लाभ उठा सकें।
FAQ ABOUT THE MUTUAL FUNDS –
1. सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा होता है?
ANS – 1/6. इक्विटी म्यूचुअल फंड (SIP) खासकर नए निवेशकों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड (SIP) में निवेश करना अच्छा ऑप्शन है. …
2/6. SBI स्मॉल कैप फंड …
3/6. HDFC स्मॉल कैप फंड …
4/6. कोटक स्मॉल कैप फंड …
5/6. एक्सिस स्मॉल कैप फंड …
6/6. क्वॉन्ट एक्टिव फंड
2. म्यूचुअल फंड में क्या फायदा है?
ANS – म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में कई शेयर, बॉन्ड और कई अन्य वित्तीय उपकरण होते हैं। परिणामस्वरूप, व्यक्ति म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करके, विभिन्न उपकरणों में अपनी होल्डिंग को विविधता प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, व्यक्ति विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में अपनी होल्डिंग को भी विविधता प्रदान कर सकते हैं।
3. म्यूच्यूअल फंड्स कितने प्रकार के होते हैं?
ANS – Assets Class के लिहाज से Mutual Fund तीन प्रकार होते हैं- Equity Mutual Fund, Debt Mutual Fund, Hybrid Mutual Fund.
4. क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?
ANS – अगर आप अपना पूरा पैसा किसी एक कंपनी में इनवेस्ट कर दें और किसी वजह से वह कंपनी डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब सकता है. ऐसे में म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहां आपके पैसे को अलग-अलग कंपनियों में लगाया जाता है. जैसे कि अलग-अलग स्टॉक और बॉन्ड्स में आपके पैसे को इनवेस्ट किया जाता है .
5. सबसे अच्छा SIP कौन सा है?
ANS – आइए जानते हैं इन टॉप एसआईपी (SIP) के बारे में. इन 5 एसआईपी में सबसे पहला नाम एसबीआई स्मॉल कैप का है. दूसरा नाम निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप, तीसरा मिरी एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप, चौथा क्वांट टैक्स प्लान और पांचवां कोटक स्मॉल कैप फंड का है.
हेल्लो दोस्तों मुझे आशा ह्नै की आपको इस पोस्ट से म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बहुत कुछ यानि लगभग सब कुछ सीखने को मिल गया होगा, अगर आपको अभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से बारे में कोई संदेह हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपके परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
THANKS FOR READING 💖
SOME RELATED POSTS : –