What is an Investment in Hindi
निवेश क्या होता है और कितने प्रकार का होता है ?
क्या आपको पता है इन्वेस्टमेंट यानी निवेश क्या होता है और क्यों दुनिया सारे बड़े लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं और यह कितने प्रकार का होता है ? अगर नहीं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए आज आपको इस ब्लाग के माध्यम से पता चलने वाला है इन्वेस्टमेंट क्या होता है यानी निवेश क्या होता है और कितने प्रकार का निवेश होता है।
![]() |
Investing |
निवेश क्या होता है? ( What is an Investment in Hindi ) –
इन्वेस्टमेंट यानि निवेश का मतलब होता है की हम अपने पैसे को ऐसी जगह लगाए जहाँ से हमे भविष्य में लगाए हुए पैसे से ज्यादा पैसे मिल सके। और लगाए हुए पैसो पर जितने पैसे ज्यादा मिलते हैं उसे हम अपने निवेश का Return कहते है।
जैसे – अगर हम किसी कंपनी में ५० हजार का निवेश करते हैं और हमे उस कंपनी से ७० हजार मिलता है तो इसमें ५० हजार हमारा निवेश हो जायेगा और २० हजार Return हो जायेगा जो हमें उस कंपनी में इन्वेस्ट किये पैसे से मिला है। या फिर एक निवेशक अब इस विचार के साथ एक संपत्ति खरीद सकता है कि भविष्य में ये सम्पति
आय प्रदान करेगी या बाद में लाभ के लिए उच्च कीमत पर बेची जाएगी। यह भी एक निवेश है।
निवेश कितने प्रकार का होता है ( Types of an Investments) –
वैसे तो निवेश कई प्रकार का होते हैं लेकिन मुख्य रूप से निवेश ४ प्रकार का होते हैं।
१. पूंजी में मूल्य वृद्धि (Capital Appreciation)
२.बैंक ऍफ़ डी ब्याज (Bank FD Interest)
३. बांड (Bonds)
४. अचल संपत्ति (Real Estate)
वैसे तो मार्किट में और भी तरीके के इन्वेस्टमेंट होते हैं लेकिन वे सभी कहीं न कहीं इन्ही चार तरीको पर आधारित होते हैं। दूसरे प्रकार के निवेश जैसे –
१. सोना (Gold)
२. क्रिप्टोकोर्रेंसी (Cryptocurrency)
३. म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)
४. शिक्षा (Self Education)
५. शेयर मार्किट (Share Market) etc.
६. भविष्य निधि। (Provident Fund)
आखिर क्यों दुनियाँ के सबसे अमीर लोग इन्वेस्टमेन्ट करते हैं ?
रोबर्ट कियोसाकि ने अपने किताब रिच डैड पुअर डैड में कहा है की अमीर लोग सिर्फ पैसे के लिए काम नहीं करते, बल्कि वे पैसो को अपने लिए काम करवाते हैं, और गरीब लोग केवल पैसे के लिए काम करते हैं और यही अंदर होता है अमीर और गरीब लोगो में। What is Investment in Hindi
और पैसो को अपने लिए काम करवाने का एक ही तरीका है अपने पैसो को अच्छी जगह इन्वेस्ट करना जो की अमीर लोग करते हैं ।
अमीर लोग जानते हैं कि वह 1 दिन में 12 घंटे ही काम कर सकते हैं जिससे वह पैसे कमा सकें पर अगर वह 12 घंटे में कमाए हुए पैसे को सेव करके अच्छी जगह इन्वेस्ट करते हैं तो उनके साथ-साथ उनके इन्वेस्ट किए हुए पैसे भी उनके लिए पैसे बना सकते हैं और जो इन्वेस्ट की है पैसों से रिटर्न आएगा उन पैसों को इन्वेस्ट करके और कैसे बना सकते हैं।What is Investment in Hindi
और इसीलिए हमें लोग थोड़े से पैसे को इन्वेस्ट कर के बहुत सारे पैसे बना लेते हैं और बहुत अमीर बन जाते हैं इन्वेस्टमेंट उन्हें काम उन लोगों से रिच और फिर उसके बाद बहुत अमीर बना देती है। इसी वजह से अमीर लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं।
निवेश करना जरूरी क्यों है ?
अमीर बनने के लिए निवेश तो करना ही चाहिए और एक दूसरे दिन होता है इन्फ्लेशन जिसे हम हिंदी में मुद्रास्फीति कहते हैं। इन्फ्लेशन का मतलब है महंगाई जैसे पहले 1 किलो चीनी ₹20 में आ जाती थी लेकिन अब 1 किलो चीनी ₹40 मिलता है। इसका क्या मतलब है इसका मतलब है पहले कि ₹20 आज के ₹40 के बराबर है और इन्फ्लेशन इसी तरह पैसे की वैल्यू को कम कर देता है। हम लोग इन्फ्लेशन को नहीं समझ पाते हैं और वह इसीलिए गरीब ही रहते हैं। वह इतनी तेजी से अपनी इनकम को नहीं बना सकते जितनी तेरी सी इन्फ्लेशन बढ़ती जाती है और इसीलिए वे गरीब बने रहते हैं। What is Investment in Hindi
हमें कहां निवेश करना चाहिए ?
इंडिया में लोग तीन जगह इन्वेस्ट करते हैं पहला गोल्ड दूसरा रियल स्टेट और तीसरा स्टॉक मार्केट। और लोग इन्हें 3 तारीख को को बेस्ट मानते हैं इन्वेस्ट करने के लिए तो क्या यह तीनों तरीका इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट है तो इन्वेस्ट हम इसलिए करते हैं ताकि हमें ज्यादा रिटर्न्स मिल सके।
तो चलिए देखते हैं हमें ज्यादा रिटर्न्स किस में मिलते हैं। पिछले 40 सालों में सोना यानी गोल्ड का CAGR 9.84% दिया है और रियल एस्टेट का CAGR 12.47% हैं। और शेयर मार्किट का CAGR 16.16 है। तो अगर हमे लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट करना है तो शेयर मार्किट बेस्ट तरीका है। What is Investment in Hindi
और दोस्तों अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपको उसके लिए एक डीमैट खाता चाहिए होता है जिससे आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकेंगे। डीमैट खाता खोलवाने के लिए आप नीचे दिए लिंक की सहायता से UPSTOX का अप्प डाउनलोड करके आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं।
What is an Investment in Hindi
THANK YOU 💖